रिपोर्ट- मु० सरफराज
अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन:प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खाली पड़ी भूमि पर मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर का होगा निर्माण
खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से आ रही है आप को बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से ग्राम पंचायतो के लिए शुरू की गई । आजादी के 75 वे वर्ष के उपतक्ष्य मे अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत विकास खंण्ड मनियर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुरौंधा धनौती ,ग्राम पंचायत रामपुर ,ग्राम पंचायत जिगिड़सर मे अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य के संबंध मे भूमि पूजन सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया।
इस मौके पर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अमृतसर सरोवर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से इस अमृत सरोवर योजना का संचालन शुरु किया गया है।जिसके तहत गिरते हए जल स्तर को पुनः ठीक करने की योजना पर काम किया जा २हा है।इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे खाली पडे भूमि पर मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है। ताकि बरसात के पानी को सुरक्षित एकत्र कर भूगर्भ के गिरते जल स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
विशिष्ट अतिथि गण पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि गांव गांव के विकास के लिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रयत्नशील है। गांव के लोगों को शुद्ध जल पीने को मिले और पर्व त्योहार के लिए शुद्ध स्थल हो इसलिए यह सरकार तालाब पोखरों का सुंदरीकरण करा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने कहा कि भाजपा की पारदर्शी सरकार है।यह सरकार जाति धर्म पर कोई भेदभाव नहीं करती। अब्दुल कलाम जैसे लोगों को यह सरकार राष्ट्रपति बनाती है।
भूमि विकास बैंक बाँसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह "पप्पू" ने कहा कि मोदी जी ,योगी जी की सरकार जाति देखकर काम नही करती है तथा तालाब के किनारे पौधा रोपण भी कराया जाएगा।पप्पू जी गरीबों का मसीहा है युवाओं का धड़कन है छोटा हो बड़ा सब को एक साथ लेकर चलते है।
प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा कहा कि यह सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देखकर उत्साहवर्धन कर रही है साथ ही साथ मानदेय से वंचित गांव के ग्राम पंचायत के सदस्यों को भी मीटिंग में आने पर उन्हें भत्ता देने की प्रावधान कर रही है
इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया ।इस मौके पर विकास खंड अधिकारी कमलेश यादव व एडीओं पंचायत वकील यादव, एव तीनों ग्राम पंचायत अमृत सरोवर के लिए चयनित है। प्रधान गण एव ग्रामीण मौजूद रहे।संचालन श्री निवास मिश्र ने किया।
0 Comments