सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार). स्थानीय थाना प्रांगण में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 18 जून से निकलने वाले महावीरी जुलूस तथा 1 जुलाई को निकलने वाले मुख्य महावीरी झंडा जुलूस को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मौजूद अधिकारियों ने कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य अखाड़े के अध्यक्ष से रूट व त्यौहार में होने वाली समस्याओं के बारे में विधिवत जानकारी लिया। इस दौरान एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए किसी प्रकार का उपद्रव नहीं होना चाहिए परंपरागत तरीके से जिस तरह से त्यौहार पूर्व में मनाए गए हैं उसी तरह से त्यौहार मनाएं नए तरीके से कुछ करने की कोशिश ना करें नहीं तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा डीजे आदि पर जैसे पूर्व में प्रतिबंध रहा है वैसे ही रहेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक,क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा,एसएचओ सिकंदरपुर पंकज सिंह, अधिशासी अधिकारी अरुण यादव एलआईयू राजेश दुबे, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र, प्रयाग चौहान, भीषम चौधरी, खुर्शीद आलम, नजरूल बारी, हाफिज इलियास, राजू मेंबर, मुन्ना हाशमी, राकेश चौधरी, जमील अहमद, इश्तियाक अहमद, राकेश सिंह, बिहारी पांडे लालबचन प्रजापति आदि मौजूद थे।
0 Comments