बैरिया, बलिया।(शकील खान)
गांव सरकार लागू करने के लिए अन्न जल संकल्प अभियान की शुरूआत चन्द्र भूषण पाण्डेय, पूर्व न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नैतिक पार्टी, भारत परिषद व राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा जयप्रकाश नगर बलिया से शुरू किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत घंटा व शंख बजा कर किया गया । उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तत् पश्चात उपस्थित जन समूह ने अंजुलि में अन्न जल भर कर संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संविधानिक व्यवस्था गांव सरकार लागू नहीं करते हैं तो उनको २०२४ के लोक सभा चुनाव में वोट नहीं देंगे ।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश चन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि संविधान ने ग्राम पंचायतों को गांव सरकार की तरह काम करने का अधिकार दिया है । गांव पंचायत को २९ विभाग का कार्य दिया गया है । उसके लिए वित्तीय व्यवस्था भी कर दी गई है । ग्राम पंचायत को नियम बनाने , संसाधन जुटाने व कर्मचारी रखने जैसे सभी अधिकार है लेकिन राज्य सरकारों ने ग्राम पंचायतों का यह अधिकार ले लिया है और ऐसी व्यवस्था बनाई है कि राज्य सरकार जो निर्देश देगी उसके अनुसार ग्राम पंचायत कार्य करेगी । उ प्र मे यह व्यवस्था उ प्र पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की धारा १५ में किया गया । संविधान के अनुच्छेद ११ में दिए गये सभी २९ विभाग ग्राम पंचायत को दे दिए गये लेकिन यह शर्त लगा दी गई है कि यह अधिकार राज्य सरकार के निर्देशों के अधीन प्रयोग किए जायेंगे । इस प्रकार ग्राम पंचायत सरकारी विभाग के रूप में काम करता है और नेताओं व अफसरों का गुलाम बन कर रह गया है । गांव को नेताओं व अफसरों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए ही अन्न जल संकल्प अभियान छेड़ा गया है ताकि ग्राम पंचायत गांव सरकार के रुप में गांव की सभी व्यवस्थाएं अपने ढंग से चलाए । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश ने चंद्र भूषण पाण्डे ने कहा कि संविधान ने ग्राम पंचायतों को गाँव सरकार की तरह काम करने का अधिकार दिया है ।गांव पंचायत को 29 बिभाग का कार्य दिया गया है इसके लिए वितीय ब्यवस्था भी कर दी गयी है ।ग्राम पंचायत को नियम बनाने,संशाधन जुटाने व कर्मचारियों को रखने जैसी सभी अधिकार है। लेकिन राज्य सरकारों ने ग्राम पंचायतों का यह अधिकार ले लिया है और ऐसी ब्यवस्था बनाई है कि राज्य सरकार जो निर्देश देगी उसके अनुसार ग्राम पंचायत कार्य करेगी।उतर प्रदेश में यह ब्यवस्था उ0प्र0 पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की धारा 15 में किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 11 में दिए गए सभी 29 बिभाग ग्राम पंचायत को दे दिए गए हैं लेकिन यह शर्त लगा दी गयी है कि यह अधिकार राज्य सरकार के निर्देशों के अधीन प्रयोग किये जाएंगे ।इस प्रकार ग्राम पंचायत सरकारी विभाग के रूप में काम करता है ।और नेताओं और अफसरों का गुलाम बन कर रह गया है ।गांव को नेताओ व अफसरों की गुलामी से मुक्त करने के लिए अन्न जल संकल्प अभियान छेड़ा गया है ।ताकि ग्राम पंचायत गांव सरकार के रूप में गांव की सभी ब्यवस्था अपने ढंग से चलाए और लोगो को भी नौकरी दे । गांव में रोजगार मिले। लोग बिभिन्न प्रकार के कार्य करते हुवे हुनरवान बने ।
गांव के सैकड़ों लोगों ने अन्न जल लेकर मोदी जी को वोट न देने का संकल्प लिया ।उन्होंने ने कहा कि जय प्रकाश नारायण जी के गांव से यह अभियान इस लिए शुरू किया गया क्योंकि भूदान के माध्यम जयप्रकाश जी गांव स्वराज्य स्थापित करना चाहते थे ।
इस अवसर पर ब्रजभूषण दुबे, मन्नू यादव,बेचू यादव,मूलचंद्र चौहान,जयप्रकाश नगर के ग्राम प्रधान अशोक यादव, सोनू चौबे आदि ने अपना बिचार रखा ।
0 Comments