बलिया।(मनीष गुप्ता) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा बलिया जनपद में 74 आधार संसोधन केंद्र (यूसीएल) चल रहे है ,जिनका एकदिवसीय प्रशिक्षण बलिया स्थित जन सेवा केंद्र टी डी कॉलेज चौराहा में राज्य सीएससी मुख्यालय से आये असिस्टेंट मैनेजर नीरज कुमार आनंद द्वारा कराया गया। श्री आनंद ने बताया कि यूआईडीएआई के गाइड लाइन के अनुसार सभी वीएलई कार्य करे।आधार सुधार के लिए ग्राहकों से 50 रुपया ही शुल्क लिया जाए। यूआईडीएआई के द्वारा जारी दस्तावेजों का ही प्रयोग करें।ट्रेनिंग सेशन के अंत में सभी वीएलई के समस्याओं को सुना गया और उसका निराकरण किया गया।
इस क्रम में सीएससी जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे ने बताया की जनपद के सभी सीएससी संचालक सही ढंग से कार्य करें। कोई भी समस्या होने पर जिला टीम से संपर्क करें।इस प्रशिक्षण में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। अमल सिंह, संतोष सिंह , अरुण, धीरेंद्र धनंजय वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments