नगर व क्षेत्र में शांति बनाए रखने हेतु समस्त थाना क्षेत्र के समस्त धर्म गुरुओं की एक बैठक स्थानीय थाना परिसर में आहूत की गई बैठक में मुख्य रूप से भड़काऊ भाषण व सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किए जाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
सिकन्दरपुर, बलिया।(बलिया24न्यूज़). कानपुर सहित अन्य शहरों में हुई आगजनी और पत्थरबाजी को देखते हुए रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में थाना प्रांगण के सभागार में क्षेत्र के मदरसों के संचालक , मस्जिदों के मौलानाओं और सम्भ्रांत मुस्लिम बन्धुओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द को बनाये रखे किसी के बहकावे में न आये। गांव में जाकर बैठक करके लोगो को समझाए जिससे कहीं पर भी माहौल खराब न हो। कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर लगातार पुलिस विभाग का आईटी सेल के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। कहा कि समाज में आगे बढ़ना है तो कचहरी थाने मुकदमे से दूर रहें और अपने बच्चों को भी बचाएं।
सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और हमसे भी सहयोग ले कहीं कोई समस्या नहीं होगी छोटी से छोटी समस्या को हम तक पहुंचाएं ताकि समय रहते उसका निदान किया जा सके।
धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की तत्पश्चात उन्होंने कहा कि नगर व क्षेत्र में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करना वर्जित है। ऐसा करने की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग विवादित पोस्ट कर देते हैं खासकर के बच्चे इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी पर किसी के द्वारा भेजे गए किसी भी तरह की पोस्ट को बिना सोचे समझे शेयर कर देती हैं, परंतु उन्हें यह नहीं मालूम की iT एक्ट की कोई भी धारा 7 साल से कम नहीं होती है। इस लिए सोशल मीडिया पोस्ट से बचनें की जरूत है।अभिभावक अपने बच्चों को पोस्ट करनें को बढ़ावा न दें।उन्होंने कहा कि अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं और आप अगर ग्रुप के एडमिन है और अगर ग्रुप का कोई सदस्य ऐसी कोई विवादित पोस्ट करता है तो उसे आप तुरंत आगाह करें कि इस तरह से भड़काऊ पोस्ट ना करें, आपके ग्रुप में कोई मैसेज आता है उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी। अगर आपके ग्रुप के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो ग्रुप एडमिन होने के नाते कार्रवाई आप पर ही होगी।उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता के दौरान कहा कि किसी भी धर्म मे आपस मे लड़ने को नहीं कहा गया है खास करके मुस्लिम धर्म में।इस्लाम धर्म में है कि अपने पड़ोसी के प्रति प्रेम व भाईचारा बनाकर रखें।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोगों को बरगलाता है वह भीड़ में सबसे पीछे रहता है ,और सबसे पहले भाग जाता है।अंत में उन्होंने सभी से अपील किया कि आप भीड़ का हिस्सा बनने से बचें,आप व्यवस्था के साथ चलिए व्यवस्था में ही सबकी भलाई है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा लड्डन भाई नियामुल हक खान शोएब अंसारी,शैलेश कुमार मोहम्मद खालिद जैनुद्दीन अब्दुल खान बदरुद्दीन खान, मेंहदी हसन करीमुल्ला खान,मौलाना सनाउल्लाह हाफिज कलीम, मंजिल हाफिज जावेद इकबाल अंसारी नजरुल बारी इश्तियाक खान,नियामुलहक खान, संजय जायसवाल मुमताज मेंबर कन्हैया पासवान घनश्याम मोदनवाल नादिर मेंबर, सईद अहमद आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments