Ticker

6/recent/ticker-posts

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किया रूटमार्च




सिकन्दरपुर, बलिया।(बलिया24न्यूज़). आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा रुट मार्च निकाला गया,तथा चौक बाजार व रास्ते में किए गए अतिक्रमण कारियों को जरूरी हिदायत दी गई।







 रविवार की शाम आयोजित इस रूटमार्च कि शुरुआत बस स्टैंड चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के पास से ड्रोन कैमरा उड़ाकर किया गया।ततपश्चात अधिकारियों की मौजूदगी में जल्पा चौक मोहल्ला भिखपुरा ,मोहल्ला बड्ढा, दरगाह का मैदान,मोहल्ला डोमनपुरा, पांडे टोली हॉस्पिटल रोड सोनार गली आदि नगर पंचायत के मोहल्लों को टच करते हुए होते हुए, जलपा चौक पहुंचा, तथा पुनः बस स्टैंड चौराहे पर आकर समाप्त कर दिया गया।







इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक एवं क्षेत्र अधिकारी भूषण बर्मा ने जगह-जगह रुककर संभ्रांत लोगों से वार्ता भी की तथा लोगों से अपील किया नगर व क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की सूचना आप लोगों के पास आती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। आपसी सौहार्द बनाकर रखने के साथ नगर पंचायत के अमन-चैन को कायम रखें और महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराएं,क्षेत्राधिकारी ने अपील किया कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है कानून से खेलने का अधिकार किसी को नहीं है। 

थाना अधक्ष सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह ने  महावीरी झंडा जुलूस को क मद्देनजर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील किया।

चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा ने सभी जवानों को हिदायत देते हुए नगर पंचायत के भ्रमण के दौरान मुख्य स्थानों को चिन्हित रखने को कहा। इस अवसर पर पुलिस बल एवं पीएसी के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments