Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाई गई महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 99वी जयंती



सुखपुरा,बलिया।(केपी चमन).महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजवादी हस्ताक्षर, पूर्व सांसद गौरीशंकर राय की 99 वी जयंती के अवसर पर गौरीशंकर राय स्मृति समिति के तत्वाधान में गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय, गौरीशंकरपुरम, करनई, बलिया के सभागार में शुक्रवार को  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।




 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह 'मस्त' ने कहा कि राय साहब संसदीय राजनीति के नेता थे ।वे आजीवन समाजवाद की पैरोंकारी के साथ-साथ राजनीति में पैसे और पिस्तौल की खिलाफत करते रहे । राय साहब राजनीति में असहमति के पक्षधर थे, वैमनस्यता के नहीं।श्री मस्त ने लोगों को जल संरक्षण तथा ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था के संवर्धन पर भी प्रोत्साहित किया। तथा बताया कि शासन के माध्यम से किसी समस्या के समाधान की एक सीमा है। समस्या के स्थाई समाधान के लिए लोगों को आगे आना होगा।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि राय साहब का व्यक्तित्व बहुआयामी था। सभी विचारधारा के लोगों का एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना, राय साहब की परंपरा की असली ताकत थी । हम महान समाजवादी जन नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि गौरीशंकर राय की चिंता जन सहभागिता से भारत निर्माण की दिशा में थी।श्री राय ने महाविद्यालय की छात्राओं से कहा कि पढ़ना एक ऋण है और लिखना उस ऋण की अदायगी।

सभा को वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेंद्र राय, समाजवादी विचारक डॉक्टर विश्राम यादव, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।गौरीशंकर राय स्मृति समिति की तरफ से गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को अलग-अलग स्मृति पदक से सम्मानित किया गया।

 स्नातक कला संकाय की कुमारी आरती को हरिशंकर राय स्मृति चिन्ह, स्नातक विज्ञान संकाय की कुमारी नेहा राम को रमाशंकर राय स्मृति चिन्ह, स्नातकोत्तर हिंदी की रिंकी यादव को महादेव राय स्मृति चिन्ह, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र के निक्की सिंह को शिवशंकर राय स्मृति चिन्ह, स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की कुमारी पिंकी यादव को करुणाकर तिवारी स्मृति चिन्ह, डी.एल.एड. की स्तुति गुप्ता को महादेव राय स्मृति चिन्ह, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के कुमारी जूही सिंह को उमाशंकर राय स्मृति चिन्ह, बी.एड. की भव्य शुक्ला को गौरीशंकर राय स्वर्ण तथा महाविद्यालय के शिक्षण सहायक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए बी.एड. विभाग की सबा परवीन को रामदुलारी राय विशिष्ट पदक प्रदान किया गया।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राघवेंद्र प्रताप तिवारी ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया तथा प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार पांडे ने गौरीशंकर राय स्मृति समिति का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में पूर्व आई.पी.एस. अजयशंकर राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय, ब्लाक प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह, गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय, पूर्व प्रमुख हनुमानगंज वंश बहादुर सिंह, विजेंद्र राय, चंद्रभूषण पांडे इत्यादि विशिष्ट जन उपस्थित रहे ।

 गौरीशंकर राय स्मृति समिति के संरक्षक पारसनाथ राय ने उपस्थित सभी सज्जनों का आभार व्यक्त किया।

 संचालन प्रियंका राय, परमात्मा नन्द राय ने संयुक्त रूप से किया। एवं अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडे ने किया

Post a Comment

0 Comments