Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

 


सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के भाटी अहीरपुरवा गांव में जमीनी विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के  बड़े पुत्र व उसके पत्नी के चचेरे भाई पर आरोप, क्षेत्राधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे घटनास्थल पर, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची मौके पर जांच के लिए नमूने।




सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी अहीरपुरवा गांव में सोमवार की सुबह उस समय कौतूहल मच गया जब अपने पट्टीदार के दरवाजे पर सो रहे गांव निवासी, लल्लन यादव(60) पुत्र बासुदेव यादव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की खबर गांव में फैली,धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं घटना की सूचना मृतक के बड़े पुत्र अजय यादव ने ही पुलिस को दी।





प्राप्त सूचना के अनुसार, अहिरपुरवा गांव निवासी ललन चौधरी उम्र 60 वर्ष रविवार की शाम खाना खाने के बाद अपने भाई रामप्रवेश यादव के दरवाजे पर रोज की तरह सोने चले गए, सोमवार की सुबह आस पास के लोगों ने चारपाई पर उनका गला कटा हुआ शव  देखा तो लोगों के होश उड़ गए थोड़ी ही देर में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।

ततपश्चात घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए तथा घर की महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगी किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हत्या कैसे हुई लेकिन अंदर ही अंदर एक दूसरे से लोग बात करते रहे की जमीनी मामला है।
लोगों की माने तो मृतक लल्लन चौधरी के पिता  बासुदेव चौधरी ने ललन चौधरी के छोटे पुत्र संजय चौधरी की पत्नी के नाम से 15 कट्ठा जमीन बैनामा कर दिया था जिसको लेकर ललन चौधरी के बड़े लड़के अजय चौधरी व उसकी पत्नी नाराज चल रही थी आए दिन उस जमीन को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हो रहा था।
आखिरकार वही हुआ जो किसी को अंदेशा नहीं था और  ललन चौधरी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई वह भी आरोप उनके पुत्र व पुत्रवधू पर लग रहा है।
ऐसे घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम एसओजी टीम के साथ-साथ खुद पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी  मिश्रा ने तत्काल पहुंच घटना की जानकारी लिए एवं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।



इनसेट-

मृतक के पौत्र संजय यादव ने बताया कि मामला जमीन का है। हमारे दादा जी ने हम दोनों भाइयों से कहा था कि जो हमारा सेवा करेगा जमीन मैं उसको ही दे दूंगा जिस पर हमारे बड़े भाई की औरत ने कहा कि हम सेवा नहीं करेंगे वह जिए चाहे मरे।
परंतु हम उनका सेवा करते हैं कुछ दिन पहले मेरे दादा जी ने वह जमीन (15 कट्ठा) मेरे पत्नी के नाम से लिख दिया था। उसके बाद आए दिन मेरे भाई और भौजाई मुझे रोजाना धमकी देने लगे और मेरे भाभी का एक चचेरा भाई है वीरेंद्र जिसका घर कैथौली में है वह धमकी देने लगा कि जमीन वापस करो नहीं तो तुम्हारा एक लड़का है उसको हम लोग उठा लेंगे।
मेरे भाभी का एक भाई है जिसका नाम विरेन्द्र है वह भी रोजाना हम लोगों को जान से मारने की धमकी देता था। वह रोजाना इनके घर भी आता रहता है। और हमारी भाई की औरत भी यही बात करती है। हमको वीरेंद्र बराबर धमकी देता रहता था कि तुम सिकंदरपुर में मिल जाओगे तो तुम को गोली मार दिया जाएगा।
 


इनसेट-

पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के द्वारा बताया गया है कि,आज सुबह सूचना मिली कि अहिरपुरवा गांव में,श्री लल्लन को उन्हीं के पुत्र के द्वारा मार दिया गया सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल के द्वारा मौके पर आकर के छानबीन की गई तो पाया गया कि लल्लन जी जो अपने घर के बाहर सो रहे थे, रात्रि में उनके बड़े बेटे अजय के द्वारा पुरानी जमीन जो कि उन्होंने अपने छोटे बेटे की पत्नी के नाम लिखवा दी थी उसी रंजिश को लेकर के अपने ही पिता  की हत्या कर दी गई है अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद करके पूछताछ की जा रही है जो भी जानकारी होगी आप लोगों को अवगत करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments