Ticker

6/recent/ticker-posts

मत्स्य विभाग के तालाब से 20 दिनों से,निकाले जा रहे पानी को उपजिलाधिकारी नें रुकवाया



सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार)  एक तरफ प्रदेश सरकार जल संरक्षण के लिए करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही तहसील सिकंदरपुर के आदमपुर गांव में मत्स्य विभाग के तालाब से 20 दिनों से लगातार चार पंपिंग सेट लगाकर मछली मारने के लिए पानी को निकाल कर अपब्बय किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।  


जबकि उक्त पोखरे में लगभग चार पांच गांव के लोग  नहाते भी हैं और जानवर पानी भी पीते हैं जब इस बात की जानकारी गांव के ही किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गुरुवार की शाम उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक  व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह  को दिया तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल चल रहे पंपिंग सेट को बंद कराया और चेतावनी दिया कि आज के बाद पानी निकलना नहीं चाहिए लेकिन देखना अब यह है कि प्रशासन का हनक कितने दिनों तक रह पाता है।

Post a Comment

0 Comments