सुखपुरा।(केपी चमन). प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मेंथाना समाधान दिवस किया गया । समाधान दिवस पर कुल ग्यारह लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे केवल एक मामले का ही निस्तारण मौके पर हो पाया। लोग दूर-दूर से थाना समाधान दिवस पर अपनी समस्याओं को लेकर खासतौर से राजस्व संबंधी समस्याओं को लेकर आते हैं। लेकिन लेखपाल कहीं मौका मुआयना किए बिना ही बैठे-बैठे रिपोर्ट लगाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर देते हैं।
सुखपुरा के ग्वाल डेरे के एक गढ़ई को दबंगों द्वारा मिट्टी से पाट दिया गया है।इसको लेकर दर्जनों लोग ने तहसील दिवस पर शिकायत भी किया।वे लोग गढ़ई को पुरानी स्थिति को बहाल करने के लिए थाना दिवस पर डटे रहे। लेकिन केवल आश्वासन की ही गुट्टी मिली। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने सम्बंधित प्रार्थना पत्र उस गांव के लेखपाल को दे दिया ।
इस मौके पर उपनिरीक्षक राम सिंह यादव, वीरेंद्र प्रताप दुबे ,राजस्व निरीक्षक विश्राम यादव, दिलीप सिंह, नील प्रभा सिंह ,अनिल तिवारी, कुबेर यादव, ओम जी गुप्ता, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments