थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा दो जरिकेनों में 40 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
(✍️सन्तोष तिवारी)
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर* के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह रोड पुलिस को मिली सफलता
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.06.2022 को थाना बांसडीह रोड *थानाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह* के नेतृत्व में उ0नि0 मुन्ना राम मय फोर्स द्वारा *मुखबीर की सूचना पर तिवारी सरांक मोड के पास आम के बाग से* अभियुक्त 01. दशरथ यादव पुत्र स्व0 सुकठ यादव निवासी ग्राम तिवारी थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया 02. विनोद यादव पुत्र स्व0 भृगुनाथ यादव सा0 तिवारी थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । तथा एक अभियुक्त रात के अंधेरे का लाभ पाकर फरार होने में सफल रहा । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से 02 जरीकेनों में 40 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब व अन्य शराब बनाने का समान बरामद हुआ ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0स0- 114/2022 धारा 60(1)क/63 आबकारी अधिनियम व धारा 272/273 भा0द0वि0
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. दशरथ यादव पुत्र स्व0 सुकठ यादव निवासी ग्राम तिवारी थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. विनोद यादव पुत्र स्व0 भृगुनाथ यादव सा0 तिवारी थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
*फरार अभियुक्त-*
1. जनरेटर उर्फ हरेन्द्र पासवान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भाखर थाना रेवती जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण:-*
01. दो जरिकैन में कुल 40 लीटर
02. 500 ग्राम नौसादर
03. 01 किलो यूरिया
04. 400 ग्राम फिटकिरी
05. 300 ग्राम नमक
06. 200 ग्राम मिक्स पाउडर (मिश्रण यूरिया, नौसादर,फिटकरी,नमक) व
07. 220 रुपये नगद
08 01 अदद सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल न0 UP 60AQ 6949
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0मुन्ना राम चौकी प्रभारी पुरास थाना बा0रोड, बलिया
2.आरक्षी दिलीप कुमार यादव थाना बांसडीह रोड, बलिया
3.आरक्षी बृजेश कुमार थाना बांसडीह रोड,बलिया
4.आरक्षी नारेन्द्र सिंह यादव थाना बांसडीह रोड, बलिया
5.आरक्षी सुनील कुमार थाना बांसडीह रोड, बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलिया*
0 Comments