Ticker

6/recent/ticker-posts

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया महात्मा बुद्ध जयंती



सिकन्दरपुर, बलिया।


(सनोज कुमार)


शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ महात्मा बुद्ध  जयंती  मनाया गया ।


इस अवसर पर  प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने  महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ गौतम था परंतु एक बार उन्होंने एक ऐसा दृश्य देखा जिसके बाद वह अपनी  पत्नी , बच्चा, राजपाट ,धन दौलत  सब छोड़कर सन्यासी होकर  कठोर तपस्या किया एवं ज्ञान प्राप्त किया तदोपरांत  महात्मा बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए।


 अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा महात्मा बुद्ध ने संसार में जीवन जीने की कला को बताया एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने बुद्ध पूर्णिमा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।


 इस अवसर पर अरविंद शर्मा , राजेश श्रीवास्तव ,प्रज्वल राय, तन मन राय, शत्रुघ्न जायसवाल, रानेंद्र तिवारी, नितेश चौरसिया ,आदित्य कुमार, मिथिलेश यादव , योगेश तिवारी, गौरव यादव,अमृत मिश्रा ,प्रिया पांडे ,शक्ति राय ,अंजना राय, प्रज्ञा गुप्ता, प्रिया पांडेय आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments