Ticker

6/recent/ticker-posts

मखदूम शाह आला का सालाना उर्स कल



सिकन्दरपुर, बलिया। (इमरान खान).क्षेत्र के सिवानकला गांव में स्थित हजरत मख्दुम शाह आला रह.अलै का सलाना उर्स कल (शेख अब्दुल्लाह साहब) का उर्से पाक 29मई दिन रविवार को दोपहर बाद मनाया जाएगा।


इसकी जानकारी सिवान कला गांव निवासी "मास्टर फैसल अजीज साहब" ने देते हुए बतलाया कि हर साल की तरह इस साल भी हजरत मखदूम शेख अब्दुल्ला साहब के आस्ताने पर उर्सेपाक मनाया जाएगा । जिसकी तैयारी जोरों-शोर से चल रही हैं।


उन्होंने बतलाया की उर्से पाक  के मौके पर पर दूर-दूर से  जायरीन शिरकत  फरमाएंगे उनके मानने वालों का जमावड़ा लगेगा। बाहर से भी काफी लोग  आएंगे।
इस वर्ष भी जायरीन की तादाद बढ़ने की काफी सम्भावना हैं।
इस उर्सेपाक की विशेषता ये है की फातिहा के लिए शिरनी मीठी रोटी बड़ा दरवाजा स्थित उनके बंगले पर ही बनाई जाती है"तथा मखदूम साहब के बंगले पर बनी मीठी रोटी ही  बड़े  एहतराम के साथ जायरीन में बांटी जाती है।


उक्त अवसर पर गांव निवासी "अय्यूब सिद्धिकी" नें बताया कि,हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी ईद की सत्ताईस तारीख को मख्दुम शाह आला के शालाना उर्स के पूर्व संध्या पर आज बाद नमाज मगरीब मिलाद शरीफ होगी, और कल 29मई को सुबह कुरआन ख्वानी बाद नमाज फज्र होगी। कुल शरीफ बाद नमाज जोहर खानकाह बडे दरवाजे पर होगी। चादर पोशी व दुआखानी की रश्म  शाम चार बजे, उनके आस्ताने पर पहुंच कर अदा होगी।


Post a Comment

0 Comments