Ticker

6/recent/ticker-posts

राम राज्य का प्रसंग सुन भाव विभोर हुये श्रद्धालू




 बलिया उत्तर प्रदेश

 

आशुतोष कुमार मिश्र


सिकन्दरपुर तहसील के कठघरा गाँव स्थित कण्ठ मुक्तेश्वर धाम के प्रांगण में आयोजित नव  दिवसीय श्रीराम कथा का समापन शुक्रवार को प्रसाद वितरण एवं भब्य भंडारे के साथ संम्पन हुआ इसमें हजारो श्रद्धलुओं ने भाग लिया  अयोध्या के स्वामी विद्या भास्कर जी की कृपा पत्र गौरांगी गौरी द्वारा श्री रामकथा के सुन लोगों ने भाव विभोर हुए भाग 

इस अवसर पर गौरी गौरांगी जी ने तुलसीदास रचित रामचरित्र मानस के सातों खंड की व्याख्या तथा उसमें रचित श्लोक दोहा सोरठा व चौपाई के बारे में विस्तृत जानकारी देकर श्रद्धालुओं को आश्चर्य चकित कर दिया उन्हों ने संगीतमय कथा के माध्यम से बताया कि संसार में चरित्र ही सबसे बड़ा धन है लंकापुरी रावण के पास सब कुछ होते हुए भी चरित्र का अभाव था इसलिए उसका अंत हुआ सन्त  और सत्संग के महिमा की व्याख्या करते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्य परमज्ञान को प्राप्त कर सकता है 

श्री राम कथा से जीवन की थकान दूर हो गुरुदेव की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि जो परमात्मा से आला मिलन करा दे वही सच्चा गुरु है कथा के आयोजक कठघरा निवासी हृदय नारायण सिंह द्वारा की गई पंडाल आदि व्यवस्था प्रशंसनीय है कण्ठ मुक्तेश्वर धाम के व्यवस्थापक सुनील कुमार सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री राजधारी सिंह डॉ देवेंद्र नाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू भैया सिद्धनाथ पटेल विजय प्रताप यादव राजेंद्र सिंह गोपाल सिंह गुड्डू सिंह प्रमोद सिंह डॉ बाल कृष्ण यादव तूफानी प्रधान सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments