Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीब नवाज सेवा संस्थान नें कराया गरीब बिटिया का हाथ पीला



गरीब नवाज सेवा संस्थान के द्वारा एक गरीब दलित परिवार की बेटी का हाथ पीला कराया गया।


रिपोर्ट:- नेहाल अख्तर 

रसड़ा बलिया

बलिया 24 न्यूज

 गरीब नवाज सेवा संस्थान के द्वारा एक गरीब दलित परिवार की बेटी का हाथ पीला कराया गया। चिलकहर ब्लाक के डुमरी निवासी अति दलित परिवार राधेश्याम राम की बेटी बेबी कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ कराया गया। संस्थान द्वारा बारात के लिये भोजन के साथ साथ घरेलू उपभोग के सभी सामानों के साथ साथ दो पहिया वाहन बाइक सपेलेंडर भी  दिया जाने पर चर्चा का विषय बना रहा है। 


राधेश्याम की बेटी बेबी की बारात गाजे बाजे के साथ गाजीपुर जनपद मुहम्मदपुर गांव के  छोटेलाल राम के पुत्र शशिकांत कुमार आयी थी। संस्था की इस कार्य पर लड़की के पिता राधेश्याम ने नम आंखों से कहा की सपनो में भी नही सोचा था कि मैं अपनी पुत्री की शादी इस तरह कर पाऊंगा। संस्था के निदेशक शमशेर अली ने कहा की हर वर्ष संस्था असहाय गरीब परिवार के लड़कियों की शादी कराई जायेगी।


 इसके पूर्व संस्था ने अनेक समाज के उत्थान के लिये कार्य किया है और कार्य करती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments