सिकन्दरपुर, बलिया।क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पर बना मानक विहीन पीपा पुल पर हर वक्त मौत को दावत दे रहा है।
विभागीय लोगों के द्वारा पीपा पुल को आनन-फानन में जैसे तैसे चालू तो कर दिया गया परंतु पुल में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया। पुल में व्याप्त खामियों को महीनों बाद भी दूर नहीं किया गया ,जिससे आवागमन के दौरान राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है।
पुल इतना कमजोर है कि उस पर दोपहिया और चार पहिया वाहन समेत पैदल चलने वाले भी आवागमन नहीं कर पा रहे हैं,पुल का भयानक रूप देख कर पैदल चलने वालों की भी सांसें थम जा रही हैं।
वहीं मंगलवार और बुधवार को ईद का त्यौहार होने के कारण यूपी और बिहार को आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक तरफ जहां पीपा पुल पर लगी बल्लियों में कमी के कारण हुई गैप को प्लेटों के सहारे पार कराया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ प्लेटों की कमी तथा बालू पर बिछाये गये प्लेटों के ऊपर बालू जमनें व गैप के कारण गाड़ियों के धस जानें से पूरे दिन आवागमन बाधित रहा। उक्त प्लेटों पर से बालू हटाकर उन्हें ठीक रखने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।
वही पीपा पुल से आने जाने वाले यूपी बिहार के राहगीरों में काफी सारा आक्रोश देखा गया है।
0 Comments