Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया के इस अस्पताल में महिला एएनएम के अभाव में प्रसूता ने टेम्पू में दिया बच्चे को जन्म

 

बलिया।(आशुतोष कुमार मिश्रा). एंबुलेंस के अभाव में टेंपू से प्रसूता को अस्पताल ले गए परिजन परंतु महिला एएनएम के ना होने से टैंपू में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म।

स्थानीय तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में बुधवार को एक मामला संज्ञान में आया जिसमे सुभावती पत्नी रामबचन निवासी तेंदुआ को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस के आभाव में परिजनों द्वारा टैंपू से बघुड़ी हॉस्पिटल लाया गया ।


जहां पहुंचने पर अस्पताल में  कोई भी ए एन एम  मौजूद नहीं थी। वही दर्द से प्रसूता तड़पती रही पर मौके पर कोई महिला कर्मचारी भी नही थी ।


 
अंत में मरीज को टेम्पू में ही बच्चा पैदा हो गया, जबकि  एएनएम संगीत राय की ड्यूटी उक्त समय पर थी।परन्तु MOYC, द्वारा उनको इंद्र धनुष कार्यक्रम के लिये दूसरे जगह भेज दिया गया था।

और हास्पिटल पर कोई लेडीज ए एन एम नही थी। जबकि मेटल ऋतू सिंह पटेल से बात करने पर उनका कहना था कि मैं तो उनकी ड्यूटी लगाई थी पर एम वाई सी ने यहां से हटा दिया था जबकि हास्पिटल पर तीन सिफ्ट की ड्यूटी रहती है।



वहीं उक्त मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस के लिए बार-बार हम लोगों द्वारा फोन किया गया परंतु उधर से एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं होने की बात कही गई। अंततः हम लोगों ने निजी साधन से अस्पताल प्रसूता को पहुंचाया जहां पर टैंपू में ही एनएम के अभाव में बच्चे का जन्म हो गया।




Post a Comment

0 Comments