रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
रसड़ा बलिया
बलिया 24 न्यूज
: उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर तो हटा लिया गया लेकिन डीजे का प्रयोग धड़ल्ले से कारण हो रहा है , इसके राहगीरों , स्कूली छात्रों व सीनियर सिटीजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
छह मई को मुंडन संस्कार की वजह से घाटों पर भीड़ जुटी थी मुंडन संस्कार डीजे पर न सख्ती हो पा रही है न लोग मान रहे हैं । एक कार्यक्रम के लिए वाहन पर ले जाया जाता डीजे जागरण करने आए लोगों द्वारा डीजे भी लाया गया था और एक नहीं बल्कि दर्जनों डीजे बज रहा था ।कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे थे । मुंडन संस्कार में आए एक बुजुर्ग गिर गए और छटपटाने लगे ।
भुसौला निवासी विजय शंकर तिवारी , बहुआरा निवासी शंभू सिंह , शिवपुर कपूर दियर निवासी वीर बहादुर सिंह , हृदयपुर निवासी शिव शंकर पाठक , कृष कुमार पाठक , जगदीशपुर के रामेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि डीजे बजता है तो घबराहट होने लगती है ।
0 Comments