Ticker

6/recent/ticker-posts

पति की लम्बी उम्र के लिये सुहागिन महिलाओं ने की बट वृक्ष की पूजा




बेल्थरारोड, बलिया।(आशुतोष कुमार मिश्रा).आज सोमवती अमावश्या इस अवसर पर महिलाये सुबह से पूजन अर्चना के लिये मंदिरों में पहुच कर पीपल की बृक्ष की पूजा कर अपने परिवार के साथ पति और पुत्र की दीर्घायु कोने की प्रार्थना की इस दौरान चन्दाडीह स्थित मतेस्वरी मातुजी महारानी बेल्थरारोड रेलवे चौराहा शिव मंदिर हनुमान गढ़ी बिचला पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर सहित इलाके के विभिन्न मंदिरों में सुबह से भीड़ लगी रही रेलवे पानी टंकी स्थित हनुमान गढ़ी के पुजारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीपल अनन्त फल देने वाला मन जाता है इस अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है सोमवती अमावस्या के दिन कालशार्प दोष और अल्पयु दोष के निवारण के लिये पूजा की जाती है  इस दिन शनि यम और भगवन शंकर की पूजा की जाती है साथ ही दान पुण्य का भी महत्त्व है शास्त्रो में इसे आश्वस्थ प्रदक्षिणा ब्रत की संज्ञ दी गयी है इस दिन बिबहित स्त्रियों द्वारा पीपल के बृक्ष की दूध जल पुष्प अक्षत अदि से पूजा करते हुए एक सौ आठ बार धागा लपेट कर परिक्रमा करने का विधान है जिसकी जानकारी आचार्य अवधेश मिश्र ने दी।

Post a Comment

0 Comments