बलिया उत्तर प्रदेश।
(आशुतोष कुमार मिश्रा)
बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर ब्लाक के मेहिन्दूआ ग्राम प्रधान अक्षय कुमार गुप्ता से रोजगार सेवक जंग बहादुर वर्मा के द्वारा कमिसन मांगने का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान को रोजगार सेवक द्वारा कमीशन को लेकर धमकी दी गई है।
वही इस ऑडियो के बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि सरकार की योजना के अनुसार पौधा रोपण हुआ था उसके बारे में जानकारी लेनी चाही तो रोजगार सेवक जंग बहादुर वर्मा ने कहा था कि तुम कौन हो पूछने वाले महात्मा गांधी रोजगार योजना का मालिक मैं हु कोई भी काम करुगा तो मैं ही, अगर तुम कराओगे तो सारा फाइल का पैसा और साथ में दस परसेंट कमिसन देना होगा।
नही तो जो मैं चाहूंगा वही होगा रोजगार सेवक द्वारा वायरल ऑडियो में धमकी भरे अंदाज में कहा गया है कि देखते है जेई कैसे कोई काम पास कर देते है ।
इस बात से ग्राम प्रधान ने बताया है कि मैंने रोजगार सेवक को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिये बीडीओ गजेन्द्र प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था और आग्रह किया था कि मै काम कराऊ और मुझे ही जियो टेक करने का मौका दिया जाय लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद वीडियो ने अभी तक कोई कार्यवाही नही किया। ठीक उसके विपरीत मुझको ही नशीहत देते हुए कहा कि प्रधान जी आप नए नए है ताल मेल बैठा कर काम करवाईये।
वही फोन वार्ता में रोजगार सेवक से पूछे जाने पर बताया है कि यह वायरल ऑडियो अगस्त माह का।
एक तरफ जहा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार बचनबध्ध है वही कर्मचारी अपनीं मनमानी पर उतर आये है,अब देखना ये है कि इस कमीशनखोर कर्मचारी पर कार्यवाही कब होती है।
0 Comments