Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारिता दिवस के रूप में मनायी जाएगी स्व बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि:सौरभ कुमार

 

रिपोर्ट, नेहाल अख्तर 

रसड़ा बलिया

बलिया 24 न्यूज


रविवार को अपने रसड़ा प्रवास के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी ने विशेष वार्ता में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी की 35वी पुण्यतिथि आगामी 27मई को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले पूण्य तिथि पर जिला मुख्यालय पर पुण्यतिथि मनायी जाती थी। अब इस वर्ष से  पुण्यतिथि पर प्रत्येक जनपद, मण्डल व तहसील मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्व बालेश्वर लाल जी को श्रद्धांजलि देने के साथ निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प लिया जाएगा। इस प्रकार का अनुरोध प्रदेश के सभी 75 जिलों के तहसील जनपद इकाईयों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक स्व बालेश्वर लाल जी हमेशा गांव गरीब और ग्रामीण पत्रकारों की चिन्ता करते रहे। इस लिए उनकी पुण्यतिथि को तहसील स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि गांव गरीब की पीड़ा को समझने वाले ग्रामीण पत्रकारों की खुशहाली व उनकी निष्पक्ष लेखनी से स्व लाल की आत्मा तसल्ली हो सके कि जो पौधा उन्होंने लगाया वह सही दिशा में पुष्पित और पल्लवित हो रही है। उन्होंने कहा कि पूण्य तिथि पर हम सभी पत्रकारिता मिशन के अलावा समाज व पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भी काम करने का संकल्प लेंगे। ताकि स्व बालेश्वर लाल जी का सपना साकार हो सके।

Post a Comment

0 Comments