Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया जनपद के इस तहसील क्षेत्र में एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों से स्कॉर्पियो उठा ले गए चोर

 




 

स्थानीय थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरों ने दरवाजे पर खड़ी दो स्कार्पियो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।


सिकन्दर पुर बलिया। 【आशुतोष कुमार पांडे】


स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित बंशीबाजार पुरानी चट्टी के समीप लाल जी राजभर के दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो UP 60 AK 4344 पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। 




प्राप्त सूत्रों के अनुसार रोज की भांति लाल जी राजभर  की गाड़ी दरवाजे पर खड़ी करके उनके लड़के घर में सोने चले गए, सुबह उठे तो स्कार्पियो गाड़ी दरवाजे पर न देख भौचक रह गए।

उन्होंने सबसे पहले ग्राम प्रधान जमालपुर अजित कुमार सिंह को सूचित किया आनन फानन में ग्राम प्रधान मौके पर आये और घटना के बारे में जानकर दंग रह गए उनका कहना था कि गाड़ी में जीपीएस लगा था पर स्विच बंद था। 




वहीं ग्राम प्रधान नें तुरन्त सिकन्दरपुर पुलिस को उक्त मामले के बारे में सूचना दी,  सुचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर पंकज कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे तथा घटना के बारे में जायजा लिया।  पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बैकअप लिया जा रहा है जांच चल रही है।देखते है चोरी घटना का कब पर्दा फास होता है। 


वही सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार तिवारी नें मौका मुआयना किया।


वहीं दूसरी तरफ , मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कठौड़ा निवासी बिजय प्रकाश चौधरी पुत्र स्वर्गीय सूर्यदेव चौधरी नगरा मोड़ के समीप घर बनाकर रहते है । सोमवार की रात्रि घर के सामने उनकी स्कार्पियो  गाड़ी न,up 60 y 5678 सामने खड़ी थी । रात्रि के समय चोरों ने गायब कर दिया । जब परिवार के लोग सुबह उठकर बाहर निकले तो दरवाजे पर गाड़ी न देख भौचक्के रह गए । इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवई का नोर्देश दिया। वही थाना क्षेत्र के बंशीबाजार चट्टी पर मकान बनाकर लालजी राजभर पुत्र समहरु राजभर निवासी जमालपुर रहते है । वही उनके सामने खड़ी स्कार्पियो 

Up 60 ak 4344 को भी चोरों नेंरात्री के समय गायब कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments