Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए,सौहार्द के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार




बैरिया बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया कस्बा , कोटवा रानीगंज , मधुबनी ,  आदि,ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम बन्धुओं ने परस्पर सौहार्द पूर्वक ईद की नमाज अदा करते हुए त्यौहार मनाया। कोटवा जामा मस्जिद के पेश इमाम शब्बीर असरफी ने निश्चित समय सुबह 9 बजे ईद की नमाज पढ़ाई । वही कोटवा गांव स्थित छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना इस्लाम साहब ने भी दिए गए समय के अनुसार ही नमाज कायम कराई ।



कोटवा मस्जिद के सेक्रेटरी शकील खान और सदर फिरोज अहमद लड्डू ने नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए काफी तत्पर दिखे । ईद की नमाज कोरोना काल के बाद आज पहली दफा काफी हर्षोल्लास के साथ मानते हुए मुस्लिम बंधुओं को देख गया । बच्चे ,जवान ,बुजुर्ग , तीस रोजा के बीतने के बाद आज ईद की नमाज शिद्दत से पढ़ी ।लोग एक दूसरे के गले लगते हुए  ईद की मुबारकबाद एक दूसरे को देते रहे । मुल्क की हिफाजत और भाईचारे की दुआ बिशेष रूप से की गयी । सैकड़ो  नमाजियों के साथ साथ समाजसेवियों ने भी ईद पर पर गंगा जमुनी तहजीब को पेश करते हुए एक दूसरे के गले लगकर भाईचारा की मिसाल कायम की ।

कोटवा मस्जिद पर एस0 आई 0 ओमप्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद रहे ।


✍️शकील खान

Post a Comment

0 Comments