रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
रसड़ा बलिया
बलिया 24 न्यूज
ईद-उल-फितर का त्योहार मंगलवार को जिले भर में पूरी हक़ीकत व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान रसड़ा क्षेत्र व नगर पालिका में भव्य सजावटे भी की गई है।ईदगाह समेत अलग-अलग मस्जिदों मे बड़ी तादात मे मुस्लिम लोगों ने ईद की दो रेकात वाजिब नमाज अदा कि गयी। इस दौरान मुल्क कि हिफाजत के साथ ही अमन व शान्ति के लिए दुआएं माँगी गयी।
ईद की नमाज सबसे पहले गढ़िया कि मस्जिद में सुबह 6:15 पर कारी अरशद रहमानी व हज्जिन मस्जिद में मौलाना अख्तर करहानी व मधु मस्जिद में मौलाना महताब आलम ने सुबह 7:15 व ईदगाह में सुबह 7:30 बजे मौलाना सरवर साहब व सबसे आखरी मस्जिद में सुबह 7:45 पर हाफिज इनामुल हक नमाज अदा हुआ। ईद के मौके पर मुस्लिम लोगों में दिन भर जशन का माहौल रहा। ईद के त्योहार के मौके पर बच्चों में भी उमंग व जोश देखने को मिला। बच्चे भी आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देने में व बड़े बुजुर्ग लोगों से कही बढ़ -चढ़ कर देखने को मिला।
रसड़ा क्षेत्र के ग्राम सभा गढ़िया निवासी डा़ मेराज अहमद ने आवास पर ईद के मौके पर क्षेत्र के मुस्लिम व हिंदू बच्चों को सेवईया खिलाये। डॉक्टर मेराज अहमद के आवास पर ईद उल फितर के मौके पर नेताओं ने मुबारकबाद दिए वही गले भी मिले।
इस मौके पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, चंद्रशेखर सिंह, चिलकहर ब्लाक प्रमुख आदित्य कुमार, विजय शंकर यादव, ग्राम प्रधान आफताब आलम उर्फ (मंटू), पूर्व प्रधान संतोष कुमार सिंह, समाज सेवी राजेश कुमार गुप्ता, एडवोकेट मंजीत सिंह, समाजसेवी नीरज प्रजापति, भाजपा नेता प्रवीन सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, समाज सेवी पवन सिंह, गोपाल जी,कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी, अध्यापक राजा सिंह, संदिप सोनी, विवेकानंद यादव, एकबाल अहमद (कुन्टु), सूर्यकांत यादव, श्रीनिवास, पूर्व प्रधान हरिंदर यादव, शेषनाथ यादव, अनुराग गुप्ता, क्षेत्र के कस्बे व ग्रामीण इलाकों में मुबारकबाद का सिलसिला काफी रात तक चलता रहा।
जगह जगह सजावट भी की गई थी। मुस्लिम लोगों के घर पर कई प्रकार की सेवईया देखने को मिला।
रसडा़ ईदगाह में नमाज खत्म होने के बाद ईदगाह के बाहर नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चौहान, चंद्रशेखर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर यादव, समाजसेवी जसवंत सिंह, समाजसेवी राजेश कुमार जयसवाल, ले मुस्लिम लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दि। वहि प्रभारी निरीक्षक रसड़ा राजीव कुमार सिंह व सिटी इंचार्ज रविंद्र पटेल व पीएसी बल भी दल बल के साथ मौजूद रहे।
0 Comments