Ticker

6/recent/ticker-posts

औचक निरीक्षण को पहुंचे औषधि निरीक्षक धड़ाधड़ बन्द हुईं दवा की दुकानें, पसरा सन्नाटा




बलिया उत्तर प्रदेश। 


(डेस्क न्यूज़).गुरुवार को औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल नें सिकन्दरपुर कस्बा स्थित  दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक के पहुंचते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। इसके चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। 


औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के बगल में पंकज मेडिकल स्टोर पूजा मेडिकल स्टोर जलपा मेडिकल स्टोर  पर पहुंच सेमपुलिग किया गया। वही उनके पहुंचने से पहले ही कई दुकानें बंद हो गई। इस दौरान खुली हुई दुकानों पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई और भविष्य में इसका ख्याल रखने को कहा।


 साथ ही दुकानदारों से दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण की खबर मिलते ही कस्बा के हॉस्पिटल रोड व बाजार स्थित दर्जनों दवा की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गईं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही दुकानदार स्टोर बन्द कर गायब हो गए हैं। पता ही नहीं चल रहा कि कौन वैध और कौन अवैध है।


 बताया कि बंद हुई दुकानों पर नोटिस देने की कार्रवाई की जायेगी। कहा कि क्षेत्र की कुछ दवा दुकानों पर लगातार फार्मासिस्ट के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा दवाओं के बिक्री में भी कुछ जगह अनिमितता की शिकायत है। उसी के तहत आज जाँच की गई है। आगे भी इस तरह की जांच की जाएगी और बिना लाइसेंस दुकानें कतई नहीं खोलने दिया जाएगा इस मौके पर अतुल कुमार भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments