पुण्यतिथि पर याद किये गए संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल
बैरिया,बलिया।(शकील खान). ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बैरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वरलाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि को स्थानीय डाक बंगला के सभागार में ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में मनायी गयी।
इस मौके पर पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि देते हुए स्मरण किया। इस मौके पर ग्रापए के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके सुझाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व बालेश्वर लाल जी ग्रामीण पत्रकारिता के लिए वरदान पुरूष थे। जिन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना कर न केवल पत्रकारिता को एक मजबूत स्तम्भ के रूप में स्थापित किया। बल्कि ग्रामीण पत्रकारों व पत्रकारिता को एक कवच प्रदान किया।
जिसके माध्यम से ग्रामीण पत्रकारिता निष्पक्ष लेखन की ओर अग्रसर हो कर पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। श्रद्धांजलि व गोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर बरिष्ट पत्रकार,कन्हैया तिवारी,सुधाकर शर्मा, गुप्तेश्वर पाठक, प्रभुनाथ सिंह, सत्येंद्र कुमार पांडेय , शशि सिंह , आनंद मोहन मिश्रा, शकील खान, मनोज तिवारी प्रधान प्रतिनिधि इब्राहिमाबाद अखिलेश सिंह, बबलू सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता सुधीर कुमार सिंह,व संचालन अनिल सिंह ने किया।
शकील खान |
0 Comments