Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक केतकी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण




सुखपुरा(बलिया) : 

(केपी चमन)

बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने सीएमओ बलिया डा नीरज पांडेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपुरा का रविवार को निरीक्षण किया।इस दरम्यान विधायक ने सीएमओ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र संचालित करने एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी एमबीबीएस डॉक्टर को तत्काल नियुक्त करने के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।


 यहां पांच वर्ष से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार है बावजूद इसके यह संचालित नहीं हो रहा है जिसके कारण एक दर्जन गांवों के 50 हजार आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।


इसी क्रम में बीते दिनों ग्राम प्रधान सुखपुरा अभिमन्यु चौहान ने विधायक केतकी सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने हेतु एक ज्ञापन भी दिया था।



 विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी दिया था।मुख्य चिकित्साधिकारी डा नीरज पाण्डेय के साथ अस्पताल परिसर में रविवार को पहुंच कर यहां बने नवनिर्मित सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्साधिकारी ने विधायक केतकी सिंह को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही यहां एमबीबीएस चिकित्सक समेत अन्य कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया जाएगा।केतकी सिंह ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की सरकार बेहतर इलाज के लिए कटिबद्ध है।इसके लिए कई जनकल्याणकारी कार्य चल रहा है।प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेला का भी आयोजन चल रहा है।कहा कि मेरा प्रयास है कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा सभी जनकल्याणकारी कार्य प्रत्येक लोगों तक पहुंचे।कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराया जायेगा।इस मौके पर डा सिद्धि रंजन,डा अभिषेक,प्रधान अभिमन्यु चौहान,डा गणेश प्रसाद,उमेश सिंह, प्रमोद सिंह,विनय यादव,मलय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments