हल्दी,बलिया।(SANTOSH TIWARI)
विकास खंड बेलहरी के डवॉकरा हाल में इफ्को द्वारा शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के माध्यम से इफ्को बिशेषज्ञ अनुज शुक्ला द्वारा उपस्थित किसानों को नैनो तरल यूरिया के खेती में लाभ तथा उपयोग करने की विधि की जानकारी दी गई।
किसानों को बताया गया कि नैनो तरल यूरिया किस प्रकार से फसलों को अधिक लाभ पहुंचा रहा है,जबकि दानेदार यूरिया की अपेक्षा लिक्विड यूरिया ज्यादे लाभदायक व किफायती है।बताया कि दानेदार यूरिया लीक करके जमीन के अंदर चली जाती हैं।वहीं नैनो तरल यूरिया को टॉप ड्रेसिंग के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
जिससे खेतों में अच्छी फसलें हो रहीं हैं। इस मौके पर अनुज शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, हरिओम तिवारी झोटा,लक्ष्मण सिंह, सतेन्द्र तिवारी,राणा सिहं आदि किसान उपस्थित रहे।
0 Comments