बैरिया/बलिया। तहसील बैरिया में बृहस्पतिवार के दिन तहसीलदार कोर्ट में एक मुकदमा के बहस के दौरान एक अधिवक्ता द्वारा फाईल को छीनकर फाडने व साक्ष्य को तहस-नहस करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ एक तरफ आम जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया तो दुसरी तरफ बैरिया तहसीलदार संजय कुमार सिंह के पक्ष में दर्जनों अधिवक्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया जिससे अधिवक्ता बार एसोशियन की बैरिया इकाई में दो फाड हो गया। अधिवक्ताओं का एक पक्ष तहसीलदार कोर्ट के बहिष्कार की धमकी दे रहें हैं तो दूसरी तरफ दर्जनों अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट को चलाने का समर्थन किया।
कुछ अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार करने के बाबत तहसीलदार बैरिया संजय सिंह से पूछने पर बताया कि कुछ अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने पक्ष को ना रखकर दबगंई के बल पर न्याय कार्य बाधित करने के प्रयास को हमने सफल नहीं होने दिया है और सोमवार के दिन से तहसीलदार कोर्ट लगातार चलेगा वादी व प्रतिवादी की सुनकर फैसला करेगे। किसी भी तरह आराजकतत्वों द्वारा न्याय की प्रक्रिया को बाधित करने नहीं दिया जाएगा। जनता के टैक्स से सरकार हमें तनख्वाह दे रही हैं इसलिए आम जनता की सेवा के लिए कोर्ट चलेगा किसी के दबाब में आकर न्यायिक प्रक्रिया को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
0 Comments