Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर वर्षों से बह रहा नाली का पानी नहीं हो रहा निवारण



रिपोर्टर, नेहाल अख्तर

रसड़ा बलिया

बलिया 24 न्यूज


रसड़ा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहमुहम्मदपुर के दर्जनों ग्रामीणों के घरों में सार्वजनिक नाली के पानी व अन्य गन्दी पानी का बहाव को गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके घरों के नाबदान का पानी आंगन समेत सड़क पर लगा हुआ है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।इस समस्या को लेकर दर्जनों परिवार के लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में गांव के सुरेश प्रजापति, घुरहू, लालेश्वर शर्मा, हरेराम गोंड, लालू शर्मा, मंजू, इंद्रावती,भागमनी, सुरसती, ओमप्रकाश, मुन्ना लाल शर्मा, रामबदन शर्मा आदि दर्जनों  लोगों ने बताया कि गांव में सार्वजनिक नाली वर्ष 2006 में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत डीएम के यहां आठ माह पहले की गई थी। उन्होंने रसड़ा के एसडीएम व कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था लेकिन उनके निर्देश का कोई असर नहीं हुआ। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इसके बाद पांच बार एसडीएम रसड़ा के यहां आवेदन पत्र देकर नाबदान के पानी का बहाव की व्यवस्था कराने की मांग की जा चुकी हैं। लेकिन उनकी समस्या पर कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रेषित आवेदन पत्र में लिखा है कि नाबदान का गंदा पानी आंगन व सड़क पर इकट्ठा होने से हैंडपंप का पानी भी दूषित हो जाने का खतरा हो गया है।इस संबंध में पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। शिकायत करता ने बताया कि आय दिन गनदे पानी बहाव को लेकर लेकर तु तु मै मैं होता रहता है इस तरह कोई बड़ी घटना हो सकता है। देखना है कि खबर के बाद भी क्या असर हो रहा है

Post a Comment

0 Comments