Ticker

6/recent/ticker-posts

अर्चना पढ़ने में मेधावी व मेहनती छात्रा है- अजय कुमार तिवारी



बैरिया  (बलिया).विद्याज्ञान योजना के तहत कराए गए परीक्षा के परीक्षाफल में विकासखण्ड मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय सूर्यभान पुर की छात्रा कुमारी अर्चना पुत्री उमेश यादव ने सफलता हासिल किया है। जिससे घर व गांव में खुशी का माहौल है।


 बतादे कि विद्याज्ञान छात्रवृति परियोजना का उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रो के मध्य शिक्षा के स्तर में मौजूद खाई को पाटकर ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियो को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में विश्वस्तरीय आवसीय शिक्षा करना है। इसके चयन से उत्साहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि कुमारी अर्चना पढ़ने में मेधावी व मेहनती छात्रा थी ये मेरे विद्यालय की बड़ी उपलब्धि है।


कुमारी अर्चना की सफलता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार तिवारी के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है विद्यालय द्वारा विद्या ज्ञान का अलग से अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाती थी । बिद्या ज्ञान में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई निःशुल्क होती है। नाडर फाउंडेशन ने2009 में विद्याज्ञान परियोजना का शुभकामनाएं किया था ।सीतापुर और बुलंदशहर जिले में विद्याज्ञान स्कूल की स्थापना की गई है ।




Post a Comment

0 Comments