Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा को सुपर स्पेशियलिटी का दर्जा देने की मांग की, नियम 51 के तहत विधानसभा में मामला उठाया



बलिया/लखनऊ/(बसन्त पाण्डेय)। विधानमंडल दल बसपा के नेता रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा को सुपर स्पेशियलिटी  का दर्जा देने की मांग की नियम 51 के तहत विधानसभा में मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जनपद बलिया में कोई मेडिकल कॉलेज या उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है जिसके कारण प्रतिदिन गंभीर रोगों से जूझ रहे गरीब मरीजों एवं दुर्घटना कारित होने घायल व्यक्तियों की लगातार मौत हो रही है। 


क्योंकि उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था नहीं मिलने के होने के कारण मरीजों को 200 किलोमीटर की दूरी वाराणसी गोरखपुर में जाना पड़ता है ।जहां गंभीर रोगों से जूझ रहे गरीब मरीज पैसे के अभाव तथा दुर्घटना में घायल मरीज अधिक दूरी होने के कारण समय से नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी अकारण एवं असमय में मौत हो जाती है ।


ऐसी स्थिति में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो जिला अस्पताल के बाद दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सीय  केंद्र है यदि उसे सुपर स्पेशियलिटी का दर्जा देते हुए चिकित्सीय सुविधा एवं डॉक्टर उपलब्ध करा दिए जाते हैं तो इसका लाभ रसड़ा से  सटे जनपद गाजीपुर देवरिया मऊ के एक बड़े भूभाग की आबादी को इसका लाभ मिलेगा जनहित एवं लोक महत्व का अविलंब विषय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्च स्तरीय सुपर स्पेशियलिटी का दर्जा देना आवश्यक है। शासन से कार्यवाही की मांग  किया। 


इसी क्रम में विधायक ने अपात्र राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड वापस को लेकर प्रदेश में अफरा-तफरी मची हुई है इस विषय पर सदन की तमाम कार्यवाही को रोक कर इस पर चर्चा नियम 56के तहत चर्चा कराने की मांग किया।।

Post a Comment

0 Comments