डेस्क न्यूज़।
सिकन्दरपुर,बलिया। कार्यों में भ्रष्टाचार बड़ा रोड़ा है। इसकी एक और बानगी सामने आई । सड़क निर्माण के नाम पर 45 लाख रुपये मिट्टी में बहा दिए गए। दो किलोमीटर की सड़क दो साल में नहीं बन पाई। यह बातें कहीं है पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, उर्फ गुड्डू सिंह नें।
उन्होंने बताया कि,अब लोक निर्माण विभाग ने शासन को आख्या भेजी है। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2019-20 में सिकंदरपुर में बंशी बाजार वन विभाग तेंदुआ मार्ग से हुसेनपुर प्राथमिक विद्यालय होते हुए हुसेनपुर हरिजन बस्ती तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। तब 50 से अधिक गांवों के लोगों में आस जगी कि अब रास्ता बढ़िया हो जाएगा। इस पर सफर भी आसान होगा लेकिन यह उम्मीद परवान नहीं चढ़ सकी। लगभग दो किलोमीटर की लंबाई की सड़क दो साल बाद भी नहीं बन पाई। इसकी लागत 1.31 करोड़ तय की गई थी।
शुरुआत में ठीकेदार ने 45 लाख रुपये आहरित कर लिए। वहीं दिसंबर 2021 तक कार्य प्रगति रिपोर्ट में मिट्टी कार्य पूर्ण दर्शाया गया है। वहीं धरातल पर मार्ग पर घास-फूस की भरमार है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। यह सड़क समय से तैयार हो जाती तो हजारों लोगों को आने-जाने में सहूलियत होती।
0 Comments