बलिया।(मोहम्मद सरफराज). हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी उत्तर टोला निवासी विक्रम सिंह (28) का शव कुंआ में मिलने की घटना डबल मर्डर में तब्दील होता दिख रहा है, क्योंकि विक्रम सिंह के पिता उमाशंकर सिंह का शव घर में मिला है। मंगलवार की सुबह बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में एक कुएं में सोनवानी उत्तर टोला निवासी विक्रम सिंह का शव खून से लथपथ बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ अशोक कुमार मिश्र, हल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई शैलेन्द्र पांडेय व राधेश्याम सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। युवक की शिनाख्त विक्रम सिंह (28) पुत्र उमाशंकर सिंह के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी। पुलिस टीम मृतक के घर पहुंची तो वहां उसके पिता उमाशंकर सिंह का शव पड़ा मिला। पुलिस मामले की हर विन्दु पर जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची हैै।
0 Comments