इस सब पर सभी उपस्थित बहुत लोगो ने अपनी अपनी बातें रखीं। जिसमें ग्रामीण शिक्षा और शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्राइवेट प्रकरण और शिक्षा की व्यक्तिगत व्यवसाय बनाने के नाम सरकार की मंशा और नीतियों पर बातें किया गया। सॉफ्टनेट कम्प्यूटर एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अजय साहनी ने टेक्निकल शिक्षा को आमजन एवं ग्रामीण स्तर तक के छात्र छात्राओं को निम्न शुल्क पर कैसे उपलब्ध कराया जाए और अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को नौकरी पेशा एवं व्यवसायिक पद्धति के लिए अग्रसर किया गया। एकलव्य मिशन के संस्थापक ज्ञानेश्वर कश्यप ने एकलव्य शिक्षा एवम सामाजिक पद्धति को अथवा इस प्रकरण को प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर एवं सामाजिक स्तर पर चलाने की बात कही।
संगोष्ठी में इंटर कॉलेज के अध्यापक घनश्याम जी, राजेश कुमार साहनी जी, रामजन्म बिंद, काशीनाथ, रत्नेश कश्यप, ई. भारतेंदु साहनी, साहनी टेंट हाउस के प्रोपराइटर अमित कुमार साहनी, BDC बृजनाथ साहनी, और छात्र नेता अनिकेत साहनी ने अपनी अपनी बातों को रखा।
संगोष्ठी में सोनू कश्यप आदित्य राज, फुल बदन, दीपक, मनीष, धीरज, सत्येंद्र, दिलीप, मुकेश, आशीष, छित्तेश्वर बिंद, अशोक कश्यप, ध्रुवनाथ साहनी, किशन साहनी, रविकांत कश्यप, सतीश कश्यप, गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments