Ticker

6/recent/ticker-posts

इस युवा समाजसेवी ने मुख्य तहसील समाधान दिवस पर जन समस्याओं से जुड़ी पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा



सिकन्दरपुर, बलिया। मुख्य तहसील समाधान दिवस पर डीएम एसपी की मौजूदगी में, युवा समाजसेवी ने नगर से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर  जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।




शनिवार को आयोजित इस मुख्य तहसील समाधान दिवस के अवसर पर नगर के युवा समाजसेवी एवं वार्ड नंबर 12 के भावी युवा सभासद प्रत्याशी एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा ने नगर की मुख्य समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी बलिया इंद्र विक्रम सिंह को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

दिए गए पत्रक में श्री वर्मा ने मांग की है कि

1-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में लगा वाटर कूलर RO तथा इंडिया मार्का हैंड पंप कई महीनों से खराब पड़ा है. जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों तथा तीमारदारों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है।

2-नगर के चौक राम लीला मैदान में इंडिया मार्का हैंडपंप कई महीनों से खराब है जिससे आसपास के फुटपाथ तथा दुकानदारों व बाजार करने आए लोगों को पेयजल की समस्या एवं संकट है, जिसे तत्काल ठीक कराने की आवश्यकता है।


3-नगर के मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाईट महीने दिन से नहीं जलती है, जिसे तत्काल सही कराने की आवश्यकता है, क्योंकि अंधेरे के कारण रात में लोगों का आना जाना दुबर हो गया।

4-मच्छर रोधी फागिंग मशीन के द्वारा नगर में छिड़काव नही किया जा रहा है, जिससे भारी संख्या में मच्छरों की पैदावार बढ़ गई है और अनचाहे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना पड़ा है।


✍️सनोज कुमार 





Post a Comment

0 Comments