सन्तोष तिवारी
हल्दी।क्षेत्र के बिगहीं गांव स्थित मठिया पर विष्णु महायज्ञ के लिए रविवार को भब्य कलशयात्रा निकाली गई।शोभायात्रा मठिया से श्री श्री 1008 रामउदार दास जी महाराज के देख- रेख में निकाली गई। इस दौरान श्रधालुओं ने देवी-देवताओं के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
अक्षय तृतीया के अवसर पर तीन तारिख को पहाड़ दास बाबा के मठिया पर विभिन्न देवी-देवताओं के मुर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा होना है।उसके लिए रविवार को नगर भ्रमण कर कलशयात्रा निकाला गया।जो पुरास, बसुधरपाह, पिन्डारी, पंडितपुरा,नीरुपुर, सीताकुंड होते हुए चैनछपरा गंगा घाट पर पहुंचा।इस दौरान सैकड़ों श्रधालुओं स्त्री-पुरुष व बच्चों ने सिर पर कलश रखकर देवी-देवताओं का जयघोष करते जा रहे थे।विभिन्न मठ व अखाड़ों से आये संतो ने ध्वज-पताका फहरा रहे थे।वहीं युवा बैंड-बाजे की धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने श्रधालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान घोड़े- घोड़ियां कलशयात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
हल्दी।बिगहीं गांव स्थित पहाड़ दास बाबा के मठिया पर एक से नौ मई तक चलने वाले श्री विष्णु महायज्ञ में विश्व प्रसिद्ध भजन व कथा वाचक साध्वी शैलकुमारी जी का कथा प्रवचन प्रतिदिन होगा।यह जानकारी महामंडलेश्वर महंत राम उदार जी ने दी है।
0 Comments