बलिया उत्तर प्रदेश
नवानगर विकासखंड क्षेत्र के बघुड़ी गांव में एक गर्भवती महिला नें अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया ।
नवानगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बगड़ी में रविवार 12:00 बजे सूर्य देव की पत्नी रिंकू देवी उम्र करीब 24 वर्ष गर्भवती थी जिसको प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने 102 एंबुलेंस से मदद मांगी फोन करने पर एंबुलेंस तत्काल गांव में पहुंची और गर्भवती महिला को लेकर 10 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी लेकर जाने लगी जैसे ही वह कुछ दूरी तय की तो प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजेश तिवारी व पायलट अमित कुमार मिश्रा ने सुरक्षित प्रसव की प्रक्रिया शुरू की करीब 20 मिनट बाद प्रस्ताव सुरक्षित प्रसव कराया महिला ने बच्चे को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है, प्रसव पीड़ा के बाद बागुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया 102 के जिला प्रभारी हरेंद्र ने बताया कि एंबुलेंस में प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया गया है जो इमरजेंसी में इलाज कराने में सक्षम है एंबुलेंस में सभी प्रकार की आवश्यक उपकरण उपलब्ध है, जिससे मरीजों को समय पर सुरक्षित ढंग से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सके
रिपोर्ट - शकील खान
0 Comments