हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन चैत्र नवरात्रि महोत्सव
चैत्र नवरात्र 2022: पट खुलते ही देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, उमड़ा भक्तों का सैलाब
चैत्र नवरात्रि पर देवी मां की मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खरीद दुर्गा भवानी मंदिर जय माता दी की जयकारों से हुआ गुंजायमान
सिकन्दरपुर, बलिया।। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्रि का आरंभ शनिवार को हुआ है नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में विराजमान दुर्गे माता जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ी है लोग अपने मन में रखें दुख या सुख की कामना हो मां की मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक आराधना कर मन्नतें पूरी होने की दुआएं मांग रहे थे।
वहीं सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खरीद दुर्गा भवानी माता के मंदिरों में शनिवार की सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लग गया,क्षेत्र व दूर दराज से आए भक्त गणों नें माता दुर्गा व भवनी का दर्शन किया।
वहीं इन मंदिरों की मान्यता है कि जिस भक्त की जैसी अभिलाषा होती है वैसे देवी माता भक्तों को प्रसन्न करने में कोई कमी नहीं छोड़ती है।
इसी श्रद्धा और विश्वास से श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष मंदिर में पहुंचकर हाथ में प्रसाद लेकर धूप बाती जलाकर माथे पर रोड़ी चंदन की टीका लगाकर मां की पूजन अर्चन किए।
इन मंदिरों से जब मां का आशीर्वाद का फल प्राप्त होता है तो भक्तगण मनौती की मुताबिक पुनः माताजी के दरबार में पहुंचकर अपना चढ़ावा चढ़ाते हैं और माताजी के दरबार का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इनसेट-
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शनिवार की सुबह से ही माता के मंदिरों के बाहर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठे।सिकन्दरपुर, डुंहा, एकईल आदि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
0 Comments