Ticker

6/recent/ticker-posts

बदमाशों ने युवक का पर्स और मोबाइल छीना



बैरिया बलिया। 

राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर जयप्रभा सेतु के पास रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक का पर्स और मोबाइल छीन लिया। पर्स में 500 रुपये थे। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब युवक थोड़े देर सुस्ताने के लिये जय प्रभा सेतु के अंतिम छोर पर पुल के पाया के पास बैठा था।

बताते चले कि दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी विवेक शाह अपने ननिहाल छपरा गया था। वहां से वह रविवार को अपने घर साइकिल से लौट रहा था। सड़क के किनारे  साइकिल खड़ा कर वह आराम करने लगा तभी बाइक से आ रहे बदमाश उसका मोबाइल व पर्स छीन कर फरार हो गये। पीड़ित ने रात्रि में ही रविवार को बैरिया थाने में तहरीर दिया, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है।

वही दूसरी घटना बैरिया थाना क्षेत्र के ही चांदपुर निवासी हंसराज वर्मा की पुत्रवधू प्रिया वर्मा का मंगलसूत्र रविवार की शाम बदमाशों ने उस समय छीन लिया जब वह खपड़िया बाबा आश्रम से पूजा अर्चन कर अपने घर लौट रही थी। इस बावत रविवार को रात्रि में ही पीड़िता के ससुर हंसराज वर्मा ने बैरिया थाने में तहरीर दी है। बैरिया पुलिस तहरीर मिलने के बाद  मामले की छानबीन कर रही हैं।

                 

रिपोर्ट-शकील खान

Post a Comment

0 Comments