श्री शतचण्डी महायज्ञ के लिए धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा
(@अरविन्द यादव)
बेल्थरारोड (बलिया) तहसील बेल्थरारोड अन्तर्गत नरला ( हल्दीरामपुर) गांव में आयोजित श्री शत चण्डी महायज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी नर-नारियों ने भाग लिया।यज्ञ स्थल से निकली यात्रा में शामिल नर नारी अपने सर पर कलश लेकर चल रहे थे।
यात्रा गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए सरयू नदी के तट पहुंची।भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल नर नारी तरह तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे।सरयू नदी के किनारे पहुंचे नर नारी अपने साथ लाये कलश में नदी जल भर कर पुन: पुनः वहां से प्रस्थान कर जय माता दी का नारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां आचार्यों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश वेदियों पर स्थापित कराए गए।
इस संबंध में यज्ञ के आयोजनकर्ता गजेंद्र नाथ तिवारी , नागेन्द्र तिवारी , नमोद तिवारी , संतोष तिवारी , अमित तिवारी ( सोनू ) , व पं. चंद्रभूषण तिवारी , पं. विनोद पाण्डेय , आनन्द तिवारी , पं.गोल्डेन मिश्र , पं० सुनील तिवारी , पं. आदित्य पाण्डेय , सोनू तिवारी आदि , ने बताया कि यह श्री शत चण्डी महायज्ञ नरला ( हल्दीरामपुर) गांव एवं क्षेत्र की सुख, शांति के आयोजित किया गया है।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य श्री शंभूनाथ तिवारी जी ने कहा कि यज्ञ से वातावरण में शुद्धता आती है। सामाजिक सौहार्द बढ़ता है वहीं लोगों में भाईचारे की भावना का विकास होता है तथा कुरीतियों का नाश होता है।
इसके बाद श्री राम कथा का भी आयोजन हुआ श्री कथावाचक पं० श्री चक्रपाड़ी शुक्ल जी महाराज व श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान कथा वाचक अंतर्राष्ट्रीय कथा श्री प्रज्ञानन्द जी महाराज और मानस मंजरी गौरांगी गौरी की द्वारा प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय श्री कथा का भी आयोजन हुआ है ।
0 Comments