Ticker

6/recent/ticker-posts

सबसे कम उम्र के प्रधान चहुओर करा रहे गांव का विकास

 


रिपोर्ट- मु० सरफराज


ग्राम पंचायत बिनहा के प्रधान के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों में दिया जा रहा है ग्रामीणों में है खुशी



खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा  विकास खण्ड रेवती के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिनहा के ग्राम प्रधान शुभम पासवान ने मीडिया कर्मी के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि

हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना, गांव को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना स्वच्छ और सुंदर बनाना।


विकासखंड रेवती अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनहा के प्रधान शुभम पासवान सबसे कम उम्र  (21 वर्ष) में प्रधान बने हैं। जिन्होंने पहली ही बार में जीत हासिल की है। वहीं गांव की जनता इनकी कार्यों की सराहना कर रही है।

 उक्त ग्राम प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत ब्रेच और कुर्सी का कार्य कराया गया है, गांव की राशन वितरण व्यवस्था अच्छा है गांव में चारों तरफ प्रधान की चर्चा  हो रही है,ग्रामीणों का कहना है कि आजतक कोई ऐसा प्रधान नहीं हुआ था उन्होंने बहुत पुराना रुका हुआ काम करवा कर गांव को अच्छा बनाया है। 





Post a Comment

0 Comments