हल्दी,बलिया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला सोमवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के प्रांगण में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत सीएचसी सोनवानी के अधीक्षक डॉ० मुकर्रम अहमद व सोनवानी प्रधान सुमन मिश्रा और बेलहरी ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर ने दीप प्रज्वलित करके किया।
ब्लाक स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य देखभाल,योग,ध्यान,टेली कंसल्टेशन,मुंह का कैंसर,आँख दन्त व अन्य रोग की जांच,एबीएचए, आयुष्मान भारत कार्ड,दवा वितरण सहित अन्य निःशुल्क स्टाल लगाए गए थे।इस मेले में लगभग 510 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण व 60 लोगो ने अन्य जाँच कराया।दवाईया स्टाल लगाकर मुफ्त बांटी गयी।इस मौके पर सीएचसी सोनवानी के अधीक्षक डाँ० मुकर्रम अहमद ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत ब्लाक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।
जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के हेमियोपैथिक, आयुर्वेदिक व एलोपैथिक डॉक्टरों द्वारा सभी रोगों की जांच व दवा वितरण निःशुल्क किया जाएगा।वही इस मेले में शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगा कर सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली शिक्षा के विषय में जानकारी दी गयी।ताकि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए भेजे।
इस मौके पर एलोपैथ के डॉ०प्रवीण कुमार,डॉ०जगमोहन प्रसाद,डॉ० कन्हैया ओझा,डॉ०बरमेश्वर सिंह,डॉ० ओपी वर्मा(बालरोग),डॉ० त्रिलोकी यादव(जनरल),सीएचओ रेनू पाण्डेय,प्रियंका,साधना,बीपीएम राकेश सिंह,बीसीपीएम संजय यादव,एक्सरे टेक्नीशियन सत्य प्रकाश,आयुर्वेद के डॉ०चंद्रभान सिंह,डॉ०विनोद कुमार मौर्य,हेमियोपैथ के डॉ० रामवचन, डॉ०सुशील प्रकाश,फार्मासिस्ट रामप्यारे,शैलेंद्र तिवारी,रमेश मिश्र,दयाशंकर त्रिपाठी,बीएएम रवि शर्मा, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षा विभाग के कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- सन्तोष तिवारी
0 Comments