सुखपुरा (बलिया) :
केपी चमन
कस्बे के संत यतीनाथ मंदिर पर शनिवार से शुरू श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के क्रम में जन जागरण हेतु सुबह बाजे-गाजे व घोड़ों के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकली जो कस्बे के विभिन्न मार्गों और मंदिरों से होकर संत यतीनाथ मंदिर परिसर में ही समाप्त हुई।
कलश यात्रा में स्त्री-पुरुष,युवा- बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा के आगे स्वामी राधारंग जी महाराज अपने शिष्यों के साथ चल रहे थे।कलश यात्रा के पूर्व संत यतीनाथ का विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की गई।यात्रा में युवती और युवा हाथों में एवं अपने सिर पर गंगा जल से भरे कलश लेकर चल रहे थे। प्रायः सभी ने नये वस्त्र धारण किया थे।
यजमान बने बसंत सिंह,अखिलेश सिंह,विशाल सिंह ने पूजा अर्चना में भाग लिया।कलश यात्रा में माधुरी सिंह,रेणु सिंह,मिथिलेश सिंह,मंजू चौरसिया,संगीता,सुनीता,प्रियंका, सतीश सिंह,उमेश सिंह,राहुल सिंह, पिंटू पांडेय,सर्वदेव सिंह,रमाशंकर यादव,गणेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
0 Comments