Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म,जच्चा बच्चा स्वस्थ



बैरिया ,बलिया।

हनुमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 102 एंबुलेंस पर उपचार के लिए जा रही गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस मे बच्चे को जन्म दे दिया, जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।


वहीं अस्पताल में उपचार के बाद जच्चा-बच्चा को पूरी तरीके से स्वस्थ होने के बाद उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया गया हनुमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 102 एंबुलेंस पर कार्यरत पायलट और ईएमटी ने बताया कि सुबह सूचना आई कि ग्राम परीखरा में गर्भवती महिला प्रियंका पत्नी बजरंगी जिसकी उम्र 25 वर्ष की हालत बहुत खराब थी सूचना मिलने के करीब 14 मिनट के बाद ही एंबुलेंस के साथ एमटी मनदीप और पायलट बाबूराम मौके पर पहुंच गये।


 इस दौरान उपचार के लिए गर्भवती महिला को लेकर  जिला महिला हॉस्पिटल जा रहे थे कि रास्ते में महिला को तेज दर्द होने लगा तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण एंबुलेंस को रोक दिया गया और आशा इएमटी की मदद से बच्चे की पैदाइश कराई गई जच्चा बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है जिला महिला हॉस्पिटल लाने के बाद जच्चा-बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ होने पर सकुशल घर भेज दिया गया। वही के डॉक्टर ने एंबुलेंस स्टाफ और आशा की तारीफ की। इसकी सूचना प्रोगाम मैनेजर प्रभाकर यादव को जैसे मिली उन्होंने एमटी को बधाई दी, इस कार्य की सराहना आस पास के लोग भी खूब कर रहे है ।

रिपोर्ट शकील खान


Post a Comment

0 Comments