बलिया उत्तर प्रदेश।(डेस्क न्यूज़). सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एमएलसी चुनाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों से चुनाव को इमानदारी पूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा साथ ही यह भी कहा कि चुनाव से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो उसे अभी से सही करा ले ।
जिससे कि चुनाव आसानी से हो सके। इस दौरान उन्होंने मतदान पेटिका के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया और उसके रखरखाव और उसके संरक्षण के संबंध में भी जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीठासीन अधिकारी, बैंक के कर्मचारी और चुनाव से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments