बलिया, उत्तर प्रदेश। (बलिया24न्यूज़).श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही रसड़ा बलिया में बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर के स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 17/04/2022को बच्चों के मनोहारी कार्यक्रमों के उपरांत कैंडल जलाकर शपथ ग्रहण के साथ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया समारोह में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज के अवसर पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आवश्यक होता है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों से गुरु उनकी बुराइयों को गुरु दक्षिणा के रूप में मांगता है और गुरु उसे लेकर अग्नि को समर्पित कर देता है ताकि बच्चे बुराई विहीन हो जाएं और अपने जीवन को प्रशस्त कर सकें।
कार्यक्रम में गाइड समूह के बच्चियों ने सामाजिक क्रियाकलाप के अंतर्गत कई प्रहसन प्रस्तुत किए जो देखने में तो समाज पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करते हैं किंतु मनुष्य में मानवीय गुणों का विकास भी करते हैं कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मोहन सिंह के आशीर्वचन से हुआ कल बनोपसेवन कार्यक्रम में देवेंद्र डिग्री कॉलेज बेल्थरा रोड बलिया की गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर पंकजा सिंह ने टोलियों का निरीक्षण किया तथा बच्चो द्वारा तैयार विविध प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की गई इस अवसर पर राजेश सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा , दिवाकर मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, श्वेता सिंह, शोभा मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । शिविर का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय तथा आरोही सिंह ने किया।
0 Comments