Ticker

6/recent/ticker-posts

17 दिनों बाद गेहूं की खरीदारी शुरू

विपणन गोदाम सुखपुरा पर स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर किसान से गेहूं की खरीदारी करती विपणन निरीक्षक ज्योत्सना सिंह।


 

सुखपुरा (बलिया) :


 

विपणन गोदाम सुखपुरा पर स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदारी के तय तिथि के 17 दिनों बाद सोमवार को गेहूं की खरीदारी शुरू हुई।

 

प्रथम दिन धनीधरा के दया शंकर सिंह के 10.50 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गई।इससे केंद्र से जुड़े किसानों में हर्ष व्याप्त है।इस केंद्र पर समय से खरीदारी नहीं होने का मूल कारण यहां कार्यरत विपणन निरीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार का इसी दौरान स्थानांतरण का होना था।


 

उनके स्थान पर ज्योत्सना सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया और खरीदारी भी शुरू कर दी।


 

सुश्री सिंह ने कहा कि किसान साफ गेहूं लायें उनके गेहूं की खरीदारी निश्चित रुप से की जायेगी।

रिपोर्ट-केपी चमन


Post a Comment

0 Comments