Ticker

6/recent/ticker-posts

साप्ताहिक बन्दी के दिन भी नगर में खुल रही दुकानें



सिकन्दरपुर, बलिया। 

शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद भी नगर के बाजारों में दुकाने खुली रहती हैं। नगर के व्यापारी बन्दी के दिन दुकानें खोलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। श्रम विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से साप्ताहिक बंदी में भी कर्मचारी दुकानों पर कार्य करने को बाध्य हैं।



आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए तय किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर के बाजार शुक्रवार को दिनभर खुले रहते है। सवेरे से ही अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठ जाते है, जिस कारण दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता है। समय समय पर कर्मचारी इसकी शिकायतें भी करते हैं, लेकिन श्रम विभाग की लापरवाही से कस्बे के मुख्य बाजारों में साप्ताहिक बन्दी के दिन भी दुकान एवं प्रतिष्ठान खोल दी जाती है।



जैसे जैसे समय अनुकूल होता जाएगा लोग बंदी के लिए इंट्रेस्टेड हो जाएंगे-डॉक्टर उमेश चंद

इस मामले पर व्यापारी नेता डॉ उमेश चंद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, बंदी बहुत बड़ा विषय नहीं है क्योंकि अनवरत दो साल से सभी लोग कोरोना काल से व्यथीत है, कोई भी इससे अछूता नहीं, चिंता इस बात की आ  गई है कि ढाई साल से पुंजी फंसाकर सभी व्यापारीगंण खुद परेशान हैं। इसी वजह से बंदी के लिए कोई इंट्रेसटेड नहीं हो रहा है, जैसे जैसे समय अनुकूल होता जाएगा लोग बंदी के लिए इंट्रेस्टेड हो जाएंगे। 


व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत मजदूरों को सप्ताहिक छुट्टी देने के  विषय पर उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट ने जो व्यवस्था लागू किया है उसके अनुसार जो लोग किसी दुकान या प्रतिष्ठान पर काम करते हैं उनके लिए सप्ताहिक छुट्टी का प्रधान है। यह तो व्यापारी गण की जिम्मेदारी है कि अपने यहां काम करने वाले मजदूरों को साप्ताहिक छुट्टी दें। 


इस दिशा में व्यापार मंडल क्यों कार्यवाही नहीं करता "पूछे जानें पर" उन्होंने बताया कि-

अब लगन सर पर आ गया है,फिर भी व्यापारियों की बहुत जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी तथा इस विषय पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेबर एक्ट के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह आकर बंदी कराएं। 


वही नगर के अधिशासी अधिकारी (E,O)अरुण  यादव से पूछे जाने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए, कहां की यह मामला वाणिज्य कर विभाग के अंदर आता है इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होती।


बंदी के संबंध में श्रम विभाग अधिकारी बलिया जितेंद्र कुमार ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि इस सम्बंध में कोई शिकायत मिली नहीं है।अगर कोई शिकायत मिलती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी और 1 अप्रैल से हम लोग रेगुलर चेकिंग अभियान चलाएंगे जो दुकाने सप्ताहिक बंदी के दिन अगर खुली पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments