सिकन्दरपुर, बलिया।।
(सनोज कुमार)
क्षेत्र के कटघरा बंसी बाजार स्थित r.s.s. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रताप कुंवर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
एवं क्षेत्र के श्रीमती शिवकुमारी देवी प्रधाना अध्यापिका, श्रीमती निर्मला उपाध्याय पूर्व प्रधाना अध्यापिका, श्रीमती शिवधारी देवी पूर्व प्रधाना अध्यापिका एवं प्रत्येक कक्षाओं की बालिकाओं को भी माननीय मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संस्थापक श्री दीनानाथ सिंह पूर्व प्रधान द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने स्वागत भाषण से अभिभूत होकर प्रबंधके ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा एवं उनके आर्थिक सामाजिक राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव है और सभी लड़कियों को रूढ़िवादी सोच से हटकर शिक्षा के लिए आगे आकर अपने आप को आत्मनिर्भर वह सक्षम बनाएं ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा लड़कियों को शुभकामनाएं एवं नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का जोश भरने का काम किया उन्होंने कहा कि नारी के कई रूप होते हैं और उन्हीं रूपों में ममता और करुणा के भाव के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी श्री विनोद कुमार दुबे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे
0 Comments